In a new escalation between China and Taiwan, Chinese PLA bombers and fighters made a dangerous flight near the sensitive mid-line of the Taiwan Straits – aimed against the visit of a top US diplomat to Taipei.
ताइवान और अमेरिका को चेतावनी देते हुए चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने कहा है कि ईस्ट चाइना सी में शुक्रवार की मिलिट्री ड्रिल चेतावनी नहीं बल्कि ताइवान के कब्जे की तैयारी है। बस कब्जे के राजनीतिक वजह का इंतज़ार है। शुक्रवार को अमेरिकी उप मंत्री कीथ क्रैच ताइवान में है, लेकिन तब भी चीन ने ताइवान के बेहद करीब 18 फाइटर जेट उड़ाए। ग्लोबल टाइम्स में ये भी कहा गया कि अगर ताइवान में कोई और हाइ प्रोफाइल अमेरिकी दौरा हुआ तो ताइवान के राष्ट्रपति भवन के ऊपर से फाइटर जेट्स उड़ाए जाएंगे।
#China #America #Taiwan #DonaldTrump